Uttarakhand: ऑल पार्टी मीटिंग कल, विधानसभा स्पीकर रितु खंडूडी बोलीं,-आने वाले सत्र को लेकर होगी बातचीत

उत्तराखंड विधानसभा के आने वाले सत्र को लेकर विधानसभा स्पीकर रितु खंडूडी भूषण ने सोमवार यानी 31अक्टूबर को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। विधानसभा स्पीकर ने कहा है कि ऑल पार्टी मीटिंग के दौरान आने वाले सत्र को लेकर बातचीत की जाएगी विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि आने वाला विधानसभा सत्र  राजधानी देहरादून अथवा गैरसैंण कहीं भी हो उसके लिए विधानसभा सचिवालय पूरी तरह से तैयार है।

रितु खंडूडी ने कहा कि गैरसैंण में भी यदि सेशन होता है तो उसके लिए भी भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में सत्र से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं एवं आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई  है। विधानसभ स्पीकर ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर के पश्चात ही अगले सत्र को बुलाने की उम्मीद है।

रितु खंडूड़ी ने कहा कि 31 अक्टूबर को होने वाली बैठक के दौरान सत्र को लेकर ही बातचीत होनी है। गौरतलब है कि मीटिंग में सीएम धामी, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, मौ शहजाद समेत इंडिपेंडेंट एमएलए उमेश शर्मा पत्रकार एवं संजय डोभाल को भी आमंत्रण भेजा गया है। सर्वदलीय बैठक सोमवार को दोपहर तीन बजे विधान सभा भवन देहरादून में होनी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles