उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा गोली कांड के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सीएम ने कहा कि प्रदेश निर्माण में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले उत्तराखंड आंदोलनकारियों के बलिदान को प्रदेश हमेशा याद रखेगा।
उन्होंने ने कहा कि सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप समृद्ध और प्रगतिशील प्रदेश बनाने के लिए वचनबद्ध है।
Uttarakhand | On the 28th anniversary of the Khatima shooting incident, I bow to the soldiers who were martyred to give us this state. They gave up their mother's love, sister's rakhi, children's caress for their land, for the state: CM PS Dhami at Shaheed Sthal in Khatima pic.twitter.com/AU4ACOVgQq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 1, 2022
खटीमा गोलीकांड की 28वीं बरसी पर खटीमा के शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हु धामी ने कहा कि शहीद हुए जवानों को मैं यह प्रदेश देने के लिए नमन करता हूं। उन्होंने प्रदेश के लिए अपनी मां की ममता, बहन की राखी, बच्चों के लाड़-प्यार को न्योछावर कर दिया।