Friday, April 4, 2025

उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र रावत का राजस्थान दौरा, करेंगे चुनाव प्रचार 

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 19 और 20 अप्रैल को राजस्थान में दौरे पर रहेंगे. वह जयपुर में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके अलावा प्रदेश के भाजपा नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए अन्य प्रदेशों में भी भेजा जा रहा है.
बता दें, उत्तराखंड में आम चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद त्रिवेंद्र रावत शुक्रवार और शनिवार को राजस्थान जा रहे हैं. इससे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री राज्यमंत्री अजय टम्टा के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, प्रदेश महामंत्री गजराज सिंह बिष्ट, प्रदेश मंत्री कुलदीप कुमार, प्रदेश कार्यालय सचिव पुष्कर सिंह काला, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व विधायक राजेश जुवांठा समेत 19 नेता चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल जा चुके हैं.
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन के मुताबिक, सीएम का राजस्थान जाने का कार्यक्रम तय हो चुका है. बाकी नेताओं को छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया जा चुका है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles