Uttarakhand Cloudburst News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आधी रात बादल फटने से हड़कंप मच गया. SDRF ने बताया कि रायपुर प्रखंड के सरखेत गांव के लोगों ने आज तड़के 2.45 बजे बादल फटने की घटना की जानकारी दी. SDRF की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई. गांव में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. कुछ लोगों ने पास के एक रिसॉर्ट में जा के रुके है. SDRF की टीमें अभी राहत- बचाव कार्य में जुटी हैं. बादल फटने से अभी तक किसी जनहानि की खबर नही है
मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी देहरादून में कल से ही भीषण बारिश हो रही है. वर्षा के कारण हजारों लोगों पर प्रभाव पड़ा है. बताया जा रहा है कि कई स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति हो गई हैं. अचानक रिहायशी क्षेत्रों में जल जमाव हो गया है. लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है
Uttarakhand | SDRF teams engage in rescue operation in Sarkhet village, Raipur block in Dehradun where an incident of cloudburst was reported at 2:45am today pic.twitter.com/uH7etNKmSw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 20, 2022
वहीं, बदल फटने से देहरादून में टपकेश्वर महादेव मंदिर के समीप बहने वाली तमसा नदी का जल स्तर बढ़ गया है. इसी कारण से नदी के पास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसा मंजर हो गया हैं. नदी किनारे स्थित कई मंदिर पानी में लगभग डूब गए हैं. अचानक नदी का पानी बढ़ने से पास के इलाकों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है.
#WATCH | Uttarakhand: Flash-flood-like situation due to incessant torrential rainfall at Tapkeshwar Mahadev temple in Dehradun pic.twitter.com/Q43inmiVht
— ANI (@ANI) August 20, 2022
टपकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी दिगंबर भरत गिरि ने बताया कि मंदिर में जल का प्रवाह बहुत तीव्र गति से आया. हम प्रार्थना करते हैं कि कोई जनहानि न हो. नदी पर एक पुल था जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. गौरतलब है कि उत्तराखंड के कई जनपदों में बीते कुछ दिनों से भारी वर्षा हो रही है. इसकी वजह से नदियां उफान पर है.