उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव- बीजेपी ने मारी बाजी, कांग्रेस के खाते में अब तक 17 सीटें

उत्तराखंड में 84 नगर निकायों के चुनाव परिणामों में बीजेपी ने 25 सीटें जीत ली है, जबकि 17 सीट कांग्रेस के खाते में आई और 15 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते. वहीं बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अभी नगर निकायों की 6 सीट पर आगे चल रहें है जबकि 2 सीट पर निर्दलीय आगे चल रहे है. वहीं वार्ड की ज्यादा तक सीटों पर निर्दलयी का कब्जा रहा.

 कौन जीता कहां से

नगर निगम ऋषिकेश के महापौर पद पर बीजेपी की प्रत्याशी अनीता ममगाईं विजयी हुई.

दुगड्डा नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय भावना चौहान विजयी हुई.

रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका में नगर पालिका अध्‍यक्ष पद पर निर्दल कल्‍पना देवी विजयी हुई.

उत्‍तरकाशी की नगर पंचायत नौगांव में अध्‍यक्ष पद पर बीजेपी के प्रत्‍याशी शशि मोहन राणा विजयी हुए.

डीडीहा ट नगर पंचायत बीजेपी की कमला चुफाल के नाम हुई.

धारचुला नगर पालिका सीट के अध्यक्ष पद पर बीजेपी के राजेश्वर की जीत हुई.

ऋषिकेश के नगर निगम के वार्ड के चुनाव में एक दंपती विजयी रहा। वार्ड संख्या 23 से विकास तेवतिया और वार्ड संख्या 24 से तनु विकास तेवतिया निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते हैं। नगर निगम में इस बार तेवतिया दंपती एक साथ प्रतिनिधित्व करेंगे।

उत्तराखण्ड के नगर निकायों के कुल 1148 सीटों पर 23.48 लाख मतदाताओं ने अपने वोट डाले थे. इसमें 11.31 लाख महिला मतदाता तथा 12.16 लाख पुरूष मतदाता थे.

महापौर की 7 सीटों पर कुल 380 नगर निगम सभासदों के लिए वोट दिए गए. नगर पंचायतों की कुल 38 सीटों पर 244 सदस्यों के लिए वोटिंग हुई थी. जबकि नगर पालिका अध्यक्ष की 39 सीटों पर कुल 440 सदस्यों के लिए वोटिंग हुई.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles