उत्तराखंड में 84 नगर निकायों के चुनाव परिणामों में बीजेपी ने 25 सीटें जीत ली है, जबकि 17 सीट कांग्रेस के खाते में आई और 15 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते. वहीं बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अभी नगर निकायों की 6 सीट पर आगे चल रहें है जबकि 2 सीट पर निर्दलीय आगे चल रहे है. वहीं वार्ड की ज्यादा तक सीटों पर निर्दलयी का कब्जा रहा.
कौन जीता कहां से
नगर निगम ऋषिकेश के महापौर पद पर बीजेपी की प्रत्याशी अनीता ममगाईं विजयी हुई.
दुगड्डा नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय भावना चौहान विजयी हुई.
रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दल कल्पना देवी विजयी हुई.
उत्तरकाशी की नगर पंचायत नौगांव में अध्यक्ष पद पर बीजेपी के प्रत्याशी शशि मोहन राणा विजयी हुए.
डीडीहा ट नगर पंचायत बीजेपी की कमला चुफाल के नाम हुई.
धारचुला नगर पालिका सीट के अध्यक्ष पद पर बीजेपी के राजेश्वर की जीत हुई.