उत्तराखंड में 206 पीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी ब्लॉक और नगर निगम क्षेत्र से सरकारी स्कूलों को चिन्हित कर लिया है। प्रदेश स्तर से चिन्हित होने के बाद अब केंद्र सरकार से इन विद्यालयों को मिलने वाले अंकों के आधार पर आखिरी मुहर लगेगी। स्टेट नोडल अफसर आकाश सारस्वत के अनुसार यह सभी मॉडल स्कूल होंगे, जिन पर आने वाला अधिकांश ब्यय केंद्र सरकार वहन करेगी।
प्रदेश में पीएम श्री स्कूलों के शिलान्यास के लिए शिक्षा विभाग ने 10 नवंबर को समग्र शिक्षा के डिप्टी स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टरआकाश सारस्वत को नोडल अफसर नियुक्त किया है। जिला लेवल पर चीफ एजुकेशन ऑफिसर इसके नोडल अफसर होंगे। प्रदेश नोडल अधिकारी के अनुसार प्रदेश के केंद्रीय विद्यालयों, जवाहर नवोदय विद्यालयों और प्रदेश सरकार की तरफ से चलने वाले अनेक विद्यालयों को पीएम श्री स्कीम में शामिल किया जाना है।
इसके लिए विद्यालयों में मौजूद खेल मैदान, लैब, लाइब्रेरी, कक्षा कक्ष, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि अनेक फेसल्टी को देखते हुए हर ब्लॉक से एक सरकारी विद्यालय और एक माध्यमिक स्कूल को पीएम श्री स्कूल के रूप में प्रदेश स्तर पर चिन्हित किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक नगर निगम क्षेत्र से दो-दो विद्यालयों को चुना गया है।