Uttarakhand News: उत्तरकाशी एवलांच में और 7 शव हुए बरामद, मरने वालों का अकड़ा बढ़कर हुआ 26, 3 की खोज जारी

उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी में उच्च हिमालयी क्षेत्र में ट्रेनिंग के लिए निकली नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के टीम में से 29 सदस्य बीते रविवार को डोकराणी बामक ग्लेशियर क्षेत्र में एवलांच की चपेट में आने के पश्चात लापता हो गए थे। इनमें से अब तक 26 के मृत शरीर बरामद किए जा चुके हैं। बीते कल शुक्रवार को 7 और पर्वतारोहियों के पार्थिव शरीर बरामद हुए हैं। अभी 3 पर्वतारोहियों का पता नही चल सका हैं। राहत बचाव अभियान अभी भी जारी है। मौसम खराब होने के कारण से रेस्क्यू टीम को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नीम ने शुक्रवार को यह जानकारी साझा की।

नीम के मुताबिक, शुक्रवार को बचाव कार्य के दौरान 7 और मृत शरीर बरामद किए गए हैं। यानी की अब तक कुल 26 लाश खोजे जा चुके हैं। जबकि शेष 3 ट्रेनी के लिए खोज और बचाव अभियान चल है।

बताया जा रहा है कि घटनास्थल से हेलीकॉप्टर द्वारा लाशों को मातली हेलीपैड लाने की कोशिश की जा रही है, मगर खराब मौसम के चलते से चार लाशों को हर्षित हेलीपैड पर उतारा गया। जिसके पश्चात मृत शरीरों को सड़क मार्ग से उत्तरकाशी भेजा गया। शवों के उत्तरकाशी पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। जिला अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम चल रहा है। पोस्टमार्टम के पश्चात ये पार्थिक शरीर परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles