Uttarakhand News: भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का उत्तराखंड दौरा,जनसभा को करेंगे संबोधित

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शनिवार यानी आज उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंच गए हैं। उनका शुक्रवार यानी बीते कल शाम हल्द्वानी पहुंचने का कार्यक्रम था। किसी वजह से वह बीते कल नहीं पहुंच सके। आज यानी 15 अक्टूबर को  वह हल्द्वानी पहुंचे। 

2024  लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उनके दौरे को अहम बताया जा रहा है। पार्टी महासचिव पहले बूथ स्तर पर मीटिंग करेंगे। फिर वह लालकुआं विधानसभा के अंतर्गत गौजाजाली (पूर्वी मंडल) में बूथ मीटिंग में हिस्सा लेंगे। इसमें वह फीडबैक लेने के साथ समस्याओं को भी जानने की कोशिश करेंगे।

इसके पश्चात कालाढूंगी विधानसभा के अंतर्गत पश्चिम मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इसमें भी संगठनात्मक चर्चा होगी। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि इसके पश्चात वह जनसभा को संबोधित करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles