देवप्रयाग निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विनोद कंडारी के द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों से उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 10 वीं में स्थान लाने वाले छात्रों को भारत दर्शन शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत 15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक देश के कई जगहों पर भ्रमण प्रोग्राम की शुरुआत की गई है।
आज सीएम आवास में भी देवप्रयाग विधानसभा के बोर्ड में स्थान लाने वाले छात्रों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की तो वहीं उत्तराखंड विधानसभा पहुंचकर किस प्रकार से विधानसभा की कार्यवाही चलती है,इसको भी जाना। बीजेपी एमएलए विनोद कंडारी का कहना है कि छात्रों आगे बढ़ने का अवसर मिले और देश की विभिन्न जगहों का भ्रमण करके उन्हें जानकारी प्राप्त हो इस मकसद से उनके द्वारा यह कार्यक्रम हर समय कराया जाता है।
वहीं सीएम धामी ने भी देवप्रयाग एमएलए विनोद कंडारी की इस मुहिम की तारीफ करते हुए इसे सरकारी कार्यक्रम बनाए जाने का ऐलान किया है और इसके लिए कार्य योजना बनाने की बात कही है ताकि देवप्रयाग विधानसभा के साथ पूरे राज्य के उत्तराखंड बोर्ड टॉपर भारत भ्रमण कर सके।