उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार यानी 18 नवंबर को चंपावत जिले के टनकपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए मिट्टी का लेप लगाकर मड बाथ का अभिमुखीकरण किया। गौरतलब है कि, नवयोग सूर्योदय सेवा समिति की तरफ से प्रोग्राम आयोजित किया गया था।
सीएम धामी ने प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के मौके पर चम्पावत जनपद के टनकपुर स्थित नवयोग ग्राम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के विस्तार हेतु मिट्टी का लेप लगाकर मड बाथ का उद्घाटन किया।
आयोजन में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने शरीर में मिट्टी का लेप लगाया। मालूम हो कि, नवयोग सूर्योदय सेवा समिति द्वारा नेचुरोपैथी (प्राकृतिक चिकित्सा) और नवयोग समारोह का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर प्राकृतिक चिकित्सा शिक्षा पद्धति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया। हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आयुर्वेद को बढ़ावा देने के साथ ही उत्तराखण्ड में विश्व स्तरीय नेचुरोपैथी अस्पताल खोलने की भी योजना बना रही है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 18, 2022