Uttarakhand News: CM धामी ने अंकिता के परिजनों से की मुलाकात ,आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का दिया भरोसा

Uttarakhand News: CM धामी ने अंकिता के परिजनों से की मुलाकात ,आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का दिया भरोसा

पौड़ी: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी आज यानी 30 सिंतबर को अंकिता भंडारी के घर पहुंचे और उनके परिजनों मुलाकात की. इस दौरान धामी के साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे .  धामी ने अंकिता के परिजनों को भरोसा दिलाया कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि  दोषियों पर फास्ट ट्रैक अदालत में केस चलाया जाएगा.

अंकिता का घर पौड़ी जनपद के डोभ श्रीकोट गांव में है. शुक्रवार यानी आज अचानक प्रदेश के सीएम  पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अंकिता के घर पहुंचे और अंकिता के परिजनों से बातचीत की. गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही धामी ने अंकिता भंडारी के घर वालों को 25 लाख रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की थी .

मुख्यमंत्री धामी से पहले सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अंकिता के परिजनों से भेट  की थी. वहीं, कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रातव, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी अंकिता के घर पहुंच कर माता पिता से बात की थी . 

सीएम धामी ने कहा कि,”हमारे प्रदेश में इस प्रकार के जघन्य अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । हम पूरी कोशिश करेंगे कि उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले। प्रदेश परिवार के साथ है, उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है”

Previous articlenational film award 2022: आशा पारेख, अजय देवगन समेत कई फिल्मी हस्तियों को आज नेशनल फिल्म अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित
Next articleअरुणाचल व नागालैंड में 6 महीने के लिए बढ़ाई गई AFSPA की अवधि,भारत के अशांत इलाके में लागू