Uttarakhand News: उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती में सामने आई गड़बड़ी, STF ने दर्ज किया मुकदमा

देहरादून: उत्तराखंड में कुछ ही दिन पहले अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर हंगामा मचा हुआ है, इस बीच वन दरोगा भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी सामने आ गई है, जिसको लेकर बवाल मच गया है. सलवारों के विरुद्ध एक बड़े एक्शन के तहत ऑनलाइन वन दरोगा भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के सिलसिले में रविवार यानी बीते कल केस दर्ज किया है. एक वर्ष पूर्व  हुई भर्ती परीक्षा की शुरुवाती जांच में फर्जीवाड़ा की पुष्टि होने पर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल, बीते वर्ष 16 से 25 सितंबर के बीच 18 पालियों में वन दरोगा के कुल 316 खाली पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी .

शुरुवाती जांच में परीक्षा एजेंसी ‘मैसर्स एनएसईआईटी’ की गड़बड़ी के प्रमाण भी सामने आए हैं, जबकि ऐसी भी कुछ अन्य प्राइवेट सेंटर्स को भी चिह्नित की गईं हैं. इस ऑनलाइन नकल माफिया गैंग में हरिद्वार देहात, पश्चिमी यूपी और दिल्ली के लोगों के शामिल होने की आशंका हैं.

देहरादून से जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सीएम धामी से भर्ती परीक्षा में जांच कराने के संबंध में मिले निर्देश के बाद सूबे के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने विशेष बल को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles