Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार का अहम फैसला, प्रदेश के 436 पुराने ब्रिज को बदला जाएगा ,नए ब्रिज का होगा निर्माण

उत्तराखंड की भाजपा शासित सरकार राज्य में पुराने और जर्जर हो चुके ब्रिज को परिवर्तित करेगी और उनके स्थान पर अधिक क्षमता वाले पुलों का निर्माण कराएगी। पीडब्ल्यूडी ने राज्य में ऐसे 436 पुराने पुल का चुनाव कर लिया हैं। इनमें से अधिकतर ब्रिज सूबे के पर्वतीय जनपदों में स्थित हैं। इनमें सबसे ज्यादा 207 ब्रिज स्टेट हाईवे पर स्थित हैं।

हाइवे पर बने ये ब्रिज या तो पुराने या जर्जर हो चुके हैं या फिर वाहनों के बढ़ते भार के कारण ये उनका वजन सहने के लायक नहीं हैं। B कैटगरी के इन पुलों का चुनाव करने प्रमुख सचिव आरके सुंधाशु ने निर्देश दिए थे। उनके निर्देश पर पुराने ब्रिजों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। प्रमुख अभियंता लोनिवि अयाज अहमद ने पुलों का चुनाव किए जाने की पुष्टि की।

डिपार्टमेंट ने पुराने ब्रिजों को चिन्हित तो कर लिया है, परंतु इनमें से सबसे पूर्व कौन से पुलों को A कैटेगरी का बनाया जाएगा, इसे शासन निर्धारित करेगा। चीफ इंजीनियर के अनुसार, इन सभी पुलों के प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिए जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles