मानसून जाने की कगार पर है लेकिन अभी भी कई प्रदेशों में वर्षा हो रही है, जिसके चलते आम जनमानस को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड के कई क्षेत्र में बीते 4 दिन से रूक-रूक कर भारी वर्षा हो रही है, जिसकी वजह से चंपावत में लैंडस्लाइड हुआ है। इसके चलते टनकपुर-पिथौरागढ़ सदकमार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है, इसी वजह से रोड पर भारी ट्रेफिक जाम देखने को मिल है। वहीं तेज हवा व बारिश की वजह किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि इससे धान की फसल को काफी क्षति हो सकती है।
भूस्खलन के पश्चात मलबा हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जब तक मार्ग से मलबा नहीं साफ हो जाता है तब तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी भारी कमी देखने को मिल रही है।
Champawat, Uttarakhand | Tanakpur-Pithoragarh road closed due to landslide amid heavy rainfall pic.twitter.com/8djjG84EJM
— ANI (@ANI) October 9, 2022