Tuesday, May 6, 2025

Uttarakhand News: विधानसभा अध्यक्ष की बड़ी कार्यवाही, रद्द की सचिवालय में की गई 228 नियुक्तियां; सेक्रेट्री को भी किया निलंबित

Uttarakhand Assembly: उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में हुई नियुक्तियों के केस की जांच कर रही एक्सपार्ट की टीम ने अंतरिम रिपोर्ट विधानसभा स्पीकर रितू भूषण खंडूरी को सौंप दी। इसके बाद अध्यक्ष खंडूरी ने सख्त कदम उठाते हुए विवादों से घिरी 228 नियुक्तियों को निरस्त करने की सिफारिश कर दी। विधानसभा स्पीकर रितु खंडूड़ी ने कहा कि इन्वेस्टिगेशन टीम  ने माना है कि जो भी तदर्थ नियुक्तियां हुईं थी, वह नियम के विरुद्ध थीं और उनके लिए ना तो विज्ञापन निकाला गया, ना रोजगार दफ्तर से कोई आवेदन मंगाए गए।

उत्तराखंड विधानसभा स्पीकर, रितु खंडूरी भूषण ने विधानसभा में की गई नियुक्ति में हुई गड़बड़ी  को लेकर कहा, ‘उत्तराखंड विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को निलंबित कर दिया गया है। 2016 में की गई 150 भर्तियां, 2020 में 6 और 2021 में 72 नियुक्तियां निरस्त कर दी गई हैं।’ स्पीकर खंडूड़ी ने पिछले तीन सितंबर को भर्ती मामले की जांच को रिटायर्ड IAS डीके कोटिया के नेतृत्व में तीन लोगों वाली एक्सपर्ट टीम गठित की थी। इसी दिन से कमेटी जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles