उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में अब भारत स्काउट एंड गाइड्स की ईकाई अनिवार्य रूप से स्थापित की जाएगी। इसे प्राइवेट स्कूलों, संस्कृत विद्यालयों व मदरसों में भी लागू किया जाएगा। वहीं, डिग्री कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी में रोवर रेंजर की ईकाई स्थापित की जाएगी।
एजुकेशन मिनिस्टर ने शिक्षा महानिदेशालय में भारत स्काउट एंड गाइड्स उत्तराखंड की पहली रिव्यू मीटिंग की। उन्होंने बताया कि स्काउट एंड गाइड व रोवर रेंजर में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को नशा मुक्ति, टीबी उन्मूलन, नमामि गंगे व स्वच्छ भारत कैंपेन से जोड़ा जाएगा। सभी जनपदों में डिस्ट्रिक स्काउट मास्टर के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती कराई जाएगी।
स्काउट एंड गाइड्स उत्तराखंड के सेक्रेट्री आरएम काला ने बताया कि राज्य में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। बताया कि साल 2021-22 में प्रेसिडेंट अवॉर्ड के लिए 46 स्काउट-गाइड एवं 3 रोवर को चयनित किया गया। मीटिंग में डायरेक्टर जनरल ऑफ एजुकेशन बंशीधर तिवारी, राज्य की मुख्य आयुक्त सीमा जौनसारी, रघुनाथ लाल आर्य, स्टेट कमिश्नर गाइड वंदना गर्ब्याल आदि उपस्थित रहे।
शिक्षा महानिदेशालय में आज स्काउट एवं गाइड्स की समीक्षा बैठक ली। जिसमें राज्य के प्रत्येक विद्यालयों एवं मदरसों में स्काउट एवं गाइड्स जबकि राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में रोवर रेंजर अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश दिए। @PMOIndia@JPNadda @BJP4India pic.twitter.com/sqFBQnHZj8
— Dr.Dhan Singh Rawat (@drdhansinghuk) November 16, 2022