Uttarakhand News: एक बार फिर भूकंप से हिला उत्तरकाशी, रिक्टर स्केल पर 3.1 रही तीव्रता

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि सोमवार प्रातः उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में 3.1 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। NCS के मुताबिक, भूकंप उत्तरकाशी, उत्तराखंड के 24 km ESE में लगभग 1:50 बजे रात को आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की गहराई जमीन से 5 किलो मीटर नीचे थी।

मालूम हो कि इससे पूर्व छह नवंबर को उत्तराखंड के टिहरी में रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। फिलहाल, भूकंप से किसी तरह के जान-माल की क्षति की सूचना नहीं है।

सरंचना के अनुसार, पृथ्‍वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। प्लेटों के नीचे तरल पदार्थ है जिस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती है। कई बार ये प्लेट्स आपस में टकराती और उच्च दबाव पड़ने से ये प्लेट्स टूटने भी लगती है। ऐसे में नीचे पैदा हुई उर्जा बाहर निकलने का रास्‍ता खोजती है और जब इससे डिस्‍टर्बेंस बनता है तो भूकंप आता है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles