Uttarakhand Patwari Exam: नकल विरोधी कानून के तहत उत्तरकाशी में दर्ज हुई पहली प्राथमिकी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) की तरफ से रविवार यानी बीते कल राज्य में उत्तराखंड पटवारी परीक्षा (Uttarakhand Patwari Exam) आयोजित हुई थी। प्रदेश सरकार के अनुसार, इस एग्जाम  में एक लाख से ज्यादा कैंडिडेट शामिल हुए। इस दौरान सरकार की तरफ से लाए गए नकल विरोधी कानून (Anti-Copying Law) के तहत पहला मामला दर्ज किया गया है.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार यानी 12 फरवरी पटवारी परीक्षा के संबंध में सोशल मीडिया के जरिए से कथित रूप से अफवाह और गलत जानकारी फैलाने के आरोप में एक आदमी  अरुण कुमार सहित दो लोगों के विरुद्ध नकल विरोधी कानून के तहत केस दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में वृहस्पतिवार यानी 9 फरवरी को बड़ी तादाद में युवा जुटे थे। उन्होंने कंप्टेटिव एग्जाम में धांधली का आरोप लगाते हुए CBI जांच की मांग की थी। इसी दौरान युवा कैंडिडेट ने कथित तौर पर पुलिस और प्रशासन पर पत्थरबाजी की थी। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles