केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड में चीन बॉर्डर पर स्थित अग्रिम चौकी पर सेना व ITBP के सैनिकों के साथ दशहरा का त्योहार मनाएंगे। इस मौके पर वह सेना के शस्त्र पूजन आयोजन में भी शामिल होंगे । उनका बदरीनाथ दर्शन का भी प्रोग्राम है।
भाजपा से जुड़े सूत्रों ने रक्षामंत्री के दौरे की जानकारी दी है। अपने दो दिन की यात्रा पर रक्षामंत्री मंगलवार को जौलीग्रांट स्थित देहरादून हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे। CM पुष्कर सिंह धामी एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत करेंगे। यहां से राजनाथ सिंह देहरादून में सेना से जुड़े एक आयोजन में हिस्सा लेंगे।
Defence Minister Rajnath Singh will be on a two-day visit to Uttarakhand from today
Today he will have ‘Bada Khana’ with soldiers in Dehradun. Tomorrow, on the occasion of Dussehra, he will perform ‘Shastra Puja’ in Chamoli &will celebrate Dussehra with soldiers at Auli & Mana pic.twitter.com/ddRyER8klx
— ANI (@ANI) October 4, 2022
वह गढ़ी कैंट स्थित सेना के अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार को वह प्रातः बदरीधाम दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। उनका चमोली जनपद के माणा से चीन बार्डर पर सेना की रताकोण पोस्ट पर जवानों के साथ दशहरा का पर्व मनाने का कार्यक्रम है । वहां से लौटकर वह जौलीग्रांट हवाईअड्डा से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।