यमुनोत्री एमएलए संजय डोभाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को चिट्ठी लिखकर विधानसभा का आने वाला शीतकालीन सत्र का आयोजन देहरादून में किया जाए। दो नवंबर को भेजे गए अपने लेटर में यमुनोत्री MLA संजय डोभाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से अपील की है कि उत्तराखंड के लोगों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मकालीन विधानसभा सत्र को गैरसैण तथा शीतकालीन विधानसभा सत्र देहरादून में आयोजित कराया जाए।
गौरतलब है कि, इस माह के दूसरे चरण में संभावित विधानसभा का शीतकालीन सत्र के राजधानीदेहरादून में होने के ज्यादा संभावना हैं। कांग्रेस गैरसैंण में विधानसभा सत्र कराने की मांग उठा रही है। विपक्ष की अपील के बीच हरिद्वार के दो एमएलए ने देहरादून में ही शीतकालीन सत्र कराने का अपील की है। इस संबंध में दोनों एमएलए ने सीएम धामी को लेटर लिखा है।
विधानसभा सत्र की जगह के चुनाव का निर्णय प्रदेश सरकार को करना है। विधानसभा स्पीकर रितु खंडूड़ी भूषण ने सोमवार को सत्र की तैयारी को लेकर ऑल पार्टी मीटिंग की थी। इस मीटिंग में विपक्ष ने गैरसैंण में सत्र आहूत करने का मुद्दे उठाया था। विधानसभा अध्यक्ष ने इस प्रश्न को यह कहकर टाल दिया था कि सत्र की तारीख और जगह के बारे में फैसला प्रदेश सरकार को करना है।