Uttarkashi Avalanche: उत्तराखंड हिमस्खलन में कुल 9 लोगों का मृत शरीर बरामद, अब भी 29 गायब

उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी में मंगलवार यानी 4 अक्टूबर को आए हिमस्खलन (Avalanche) में अब तक कुल 9 लोगों का मृत शरीर बरामद हो चुका हैं. इनमें वह 4 पार्थिव शरीर भी शामिल हैं, जिन्हें 4 और 5 अक्टूबर को ढूंढ़कर निकाला गया था. वृहस्पतिवार यानी 6 अक्टूबर को पांच शव खोज कर निकले गए हैं. दरअसल 41 लोगों की एक पर्वतारोही टीम द्रौपदी का डांडा 2 की चढ़ाई करने के पश्चात वापस लौट रही थी, जिस वक्त वह हिमस्खलन की चपेट में आ गए. यह सभी पर्वतारोही नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग (NIM) से संबंधित थे और निम के मुताबिक अब भी 29 ट्रेनी गायब हैं.

 

इस बीच उत्तरकाशी के जिलाधिकारी (DM) ने आगामी तीन दिन के लिए जनपद में ट्रेकिंग और पर्वतारोही पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह निर्णय मौसम विभाग द्वारा वर्षा और बर्फबारी की चेतावनी जारी करने के पश्चात  लिया गया है.

इधर जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग से आयी एक विशेषज्ञों की टीम ने भी SDRF, ITBP व निम के साथ मिलकर अप तक गायब 29 प्रशिक्षु पर्वतारोहियों को बचाने के लिए आपरेशन प्रारंभ कर दिया है. गायब ट्रेनी पर्वतारोहियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. यहां 16000 फीट की ऊंचाई पर एडवांस हेलीकॉप्टर उतारने के लिए मैदान बनाया गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles