NIPER में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए निकली वैकेंसी, यहां जानें पूरी डिटेल

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER) अहमदाबाद में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. अगर आप इच्छुक हैं तो ऑनलाइन इसके लिए 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

टीचिंग पोजिशन (कॉन्ट्रैक्ट आधारित)

असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्मास्यूटिकल एनालिसिस),

पद : 01

योग्यता : उम्मीदवार की किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूशन से प्रथम श्रेणी में फार्मास्यूटिकल एनालिसिस में एमएस (फार्मा)/ एम फार्मा/ एमएससी के साथ पीएचडी होनी चाहिए. इसके साथ ही मिनिमम 5 साल का वर्क एक्सपीयिरंस होना चाहिए.

असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्मास्यूटिक्स),

पद : 01

योग्यता : उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूशन से प्रथम श्रेणी में फार्मास्यूटिक्स में एमएस (फार्मा)/ एम फार्मा/ एमएससी डिग्री के साथ फार्मास्यूटिकल साइंस में पीएचडी होनी चाहिए और साथ ही मिनिमम 5 साल का वर्क एक्सपीयिरंस होना चाहिए.

असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्माकोलॉजी एंड टॉक्सिकोलॉजी),

पद : 01

योग्यता : उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूशन से प्रथम श्रेणी में फार्माकोलॉजी एंड टॉक्सिकोलॉजी में एमएस (फार्मा)/ एम फार्मा/ एमटेक/ एमएससी डिग्री के साथ पीएचडी होनी चाहिए व साथ ही न्यूनतम पांच वर्ष अनुभव होना चाहिए.

आयुसीमा- अधिकतम 45 साल (उपरोक्त सभी पदों के लिए)

नॉन-टीचिंग पोजिशन (कॉन्ट्रेक्ट आधारित)

असिस्टेंट ग्रेड-II (स्टोर)

पद : 01

असिस्टेंट ग्रेड-II (परचेज)

पद : 01

योग्यता (उपरोक्त पद): कम से कम 55% अंकों के साथ बीएससी/ एमएससी/ एमबीए डिग्री प्राप्त होनी चाहिए और साथ ही 5 साल का वर्क एक्सपीयिरंस होना चाहिए.

आयु सीमा – अधिकतम 35 वर्ष साल (उपरोक्त सभी पदों के लिए)

सिलेक्शन प्रोसेस : योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रेजेंटेशन/ सेमिनार/ टेस्ट/ इंटरव्यू के माध्यम से होगा.

आवेदन शुल्क : निशुल्क

कैसे करें अप्लाई:

www.niperahm.ac.in वेबसाइट पर लॉगइन करें और होम पेज पर करियर ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद एक वेबपेज खुलेगा जहां आपको Advt. NIPER-A/T&NT/2019/07 के नीचे नोटिफिकेशन, Apply Online For Teaching Position/ Apply Online For Non-Teaching Position लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें और विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें. इसके बाद आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 फरवरी 2019

अधिक जानकारी यहां

वेबसाइट : www.niperahm.ac.in

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles