Railway Recruitment 2020: कोरोना महामारी के चलते देश में ल़ॉक डाउन है। इसे ध्यान में रखते हुये उत्तर रेलवे ने मुरादाबाद डिविजन के अंतर्गत नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए उत्तर रेलवे द्वारा वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन, 30 अप्रैल 2020 को किया जा रहा है। लॉक डाउन के दौर में आवाजाही बंद है लिहाजा उत्तर रेलवे ने उम्मीदवारों को व्हाट्सअप पर या अन्य डिजिटल माध्यमों से इंटरव्यू में भाग लेने का मौका दिया है।
उत्तर रेलवे द्वारा 22 अप्रैल 2020 को जारी नोटिस के अनुसार, निर्धारित योग्यता मानदंड रखने वाले उम्मीदवार 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे से आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में सीधे भाग ले सकते हैं। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को डीआरएम ऑफिस कॉन्फ्रेंस हॉल, नॉर्दर्न रेलवे, मुरादाबाद में उपस्थित होना होगा, जबकि वेब बेस्ड यानि ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को अपने व्हाट्सअप या जूम या अन्य निर्धारित प्लेटफॉर्म रेलवे द्वारा निर्धारित समय पर ऑनलाइन रहना होगा।
वॉक-इन-इंटरव्यू यानि ऑनलाइन इंटरव्यू दोनों ही मामलों में उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेने से पहले रेलवे द्वारा जारी किये एप्लिकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भर कर और मांगे गये दस्तावेज की स्कैन कॉपियों को एक पीडीएफ फाइल बनाकर दिये गये ईमेल आईडी, [email protected] और [email protected] पर मेल करना होगा। आवेदन को ईमेल से जमा कराने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2020 है। ध्यान रखें कि ईमेल शाम 6 बजे तक दिये गये ईमेल आईडी पर पर रिसीव हो जाए।
वहीं, वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को सभी प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियों के साथ-साथ, स्व-प्रमाणित प्रतिलिपियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।