उड़ीसा स्टेट कॉपरेटिव बैंक (OSCB) ने अलग-अलग पदों के लिये वेकैंसी निकाली है। इसके तहत 786 पदों के लिये आवेदन मांगे गये हैं। योग्य अभ्यर्थी नये नोटिफिकेशन के आधार पर 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तारीख 15 अप्रैल थी लेकिन देश में लॉक डाउन के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया है। बैंक ने तीन पद (बैंकिंग असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर, सिस्टम मैनेजर) के लिये आवेदन मांगे हैं। 786 उमम्दवारों की भर्ती की जाएगी।
आवेदकों के लिए उम्र सीमा 21 वर्ष से लेकर 32 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री के साथ-साथ कंप्यूटर के ज्ञान का होना भी अनिवार्य शर्त है।
इस प्रकार है आवेदन शुल्क
हालांकि, तीनों पदों के लिए पात्रता अलग अलग तय की गई है। इसकी पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है। भर्ती के लिए आवेदन कर रहे युवाओं में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये देने होंगे।
जरूरी कागजात
आवेदन करते समय आपके पास मार्कशीट, पासपोर्ट फोटो, सिग्नेचर, रोजगार पंजीयन, जातिप्रमाण पत्र, आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए।
ऐसी होगी चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी पुराने आधिकारिक नोटिफिकेशन पर दी गई है। आपकी सहुलियत के लिये हमने यहां नोटिफिकेशन की जानकारी दी है। यहां क्लिक कर पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।