इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्रुप सी और ग्रुप डी कैटेगरी के 3495 पदों पर निकाली वैकेंसी

सरकारी नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में छठी, 8वीं, 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट युवाओं के लिए वैकेंसी निकली हैं। जिसमें ग्रुप सी और ग्रुप डी कैटेगरी की 3495 वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों के लिए 6 दिसंबर, 2018 से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर, 2018 रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार allahabadhighcourt.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। पद, रिक्तियां और योग्यता की लिस्ट का ब्योरा इस प्रकार है-

पद- स्टेनोग्राफर ग्रेड – III – 412

योग्यता- ग्रेजुएशन व स्टेनोग्राफी में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा व डोएक द्वारा जारी सीसीसी सर्टिफिकेट

आयु सीमा – 18 से 40 वर्ष (आयु की गणना 1 जुलाई, 2018 से होगी)

वेतनमान- Rs 5200-20200 Grade Pay – Rs 2800

पद- जूनियर असिस्टेंट एंड पेड अप्रेंटाइसेस (क्लर्क ग्रेड) – 1484

योग्यता- डोएक द्वारा जारी सीसीसी सर्टिफिकेट के साथ 12वीं पास, कंप्यूटर पर 25/30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी/इंग्लिश टाइपिंग

आयु सीमा – 18 से 40 वर्ष (आयु की गणना 1 जुलाई, 2018 से होगी)

वेतनमान- Rs 5200-20200 Grade Pay – Rs 1900

पद- ड्राइवर – 40

योग्यता- 10वीं पास व चार पहिया वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस, तीन वर्ष का अनुभव भी

आयु सीमा – 18 से 40 वर्ष (आयु की गणना 1 जुलाई, 2018 से होगी)

वेतनमान- Rs 5200-20200 Grade Pay – Rs 1900

पद- ट्यूब वेल ऑपरेट-कम-इलेक्ट्रीशियन, प्रोसेस सर्वर, पियून, चौकीदार, फराश, वाटरमैन, स्वीपर, माली, कुली, लिफ्टमैन, भिश्ती, ओरडर्ली- 1559

सभी पदों के आयु सीमा –

18 से 40 वर्ष (आयु की गणना 1 जुलाई, 2018 से होगी)

ट्यूब वेल ऑपरेट-कम-इलेक्ट्रीशियन- 8वीं पास, आईटीआई से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स

प्रोसेस सर्वर – 10वीं पास

ओरडर्ली/पियून/ऑफिस पीयून/फराश- 8वीं

चौकीदार/वाटरमैन/स्वीपर/माली/कुली/भिष्टी/लिफ्टमैन-  8वीं

स्वीपर-कम- फराश – छठी पास

आवेदन शुल्क

  1. स्टेनो, जूनियर असिस्टेंट एंड पेड एप्रेंटाइसेस पद के लिए जनरल व ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे।

  2. एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये देने होंगे।

  3. शेष पदों के लिए जनरल व ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये देने होंगे।

  4. एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये देने होंगे।

  5. परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि, और परीक्षा केंद्र संबंधी जानकारी बाद में जारी होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles