NIOS में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवदेन

वैकेंसी

नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां ग्रुप ए, बी और सी के तहत कई पदों पर नियुक्ति होनी है। ग्रुप ए के तहत डायरेक्टर, डिप्टी डॉयरेक्टर (एकेडमिक), डिप्टी डॉयरेक्टर (अकाउंट्स), एकेडमिक ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं ग्रुप बी के तहत असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और ईडीपी सुपरवाइजर के पद पर भर्ती होनी है। इसके अलावा ग्रुप सी के तहत जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी।

पदों की संख्या

ग्रुप ए- डॉयरेक्टर (1 पद), डिप्टी डॉयरेक्टर (एकेडमिक) (2 पद), डिप्टी डॉयरेक्टर (अकाउंट्स -1 पद) (1), एकेडमिक ऑफिसर (11 पद)

ग्रुप बी- असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (1 पद) और ईडीपी सुपरवाइजर (37 पद)
ग्रुप सी- जूनियर असिस्टेंट (37 पद)

बढ़ाना चाहते हो बाइक का माइलेज तो खुद करो यह काम, महीने में होगी हजारों की बचत

ऐसे करें आवेदन:

-इन पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट www.nios.ac.in पर जाएं।
-इसके बाद वेबसाइट पर Apply Online का लिंक दिखेगा, इसपर क्लिक करें।
-एप्लीकेशन फार्म आपके सामने होगा, इसे भर लें।
-इसके बाद एप्लीकेशन फीस भी ऑनलाइन जमा कर दें और फार्म सब्मिट कर दें।

कैसी होगी सैलेरी-

ग्रुप ए:

डॉयरेक्टर- 1,23,100-2,15,900 रुपये प्रति माह
डिप्टी डॉयरेक्टर (एकेडमिक)-78,800-2,09,200 रुपये प्रति माह
डिप्टी डॉयरेक्टर (अकाउंट्स)- 78,800-2,09,200 रुपये प्रति माह
एकेडमिक ऑफिसर-56,100-1,77,500 रुपये प्रति माह

ग्रुप बी
असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर- 44,900-1,42,400 रुपये प्रति माह
ईडीपी सुपरवाइजर- 35,400-1,12,400 रुपये प्रति माह

ग्रुप सी
जूनियर असिस्टेंट-19,900-63,200 रुपये प्रति माह

Previous article14 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, 12 मई तक करें आवदेन
Next articleडिस्ट्रिक्ट जज के पदों पर निकली भर्ती, LLB, LLM उम्मीदवार जल्द करें आवेदन