ग्रामीण UP में स्कूल, कॉलेज में होंगे वैक्सीनेशन सेंटर !

ग्रामीण UP में स्कूल, कॉलेज में होंगे वैक्सीनेशन सेंटर !
लखनऊ: यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश दिया है कि दूरदराज के क्षेत्रों में टीकाकरण प्रक्रिया के व्यापक कवरेज के लिए स्कूलों और कॉलेजों को वैक्सीनेशन सेंटर में परिवर्तित किया जाए।
उन्होंने बड़ी तादाद में गैर टीककृत जनसंख्या को कवर करने के लिए ग्रामीण इलाकों  में टीकाकरण की संख्या बढ़ाने पर बल दिया।

सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक , प्रदेश के 67 जनपदों में रविवार को बीते 24 घंटों में कोई भी कोविड मरीज देखने को नहीं मिला।
हालांकि, इसी अवधि में, प्रदेश भर से कोविड के 12 मामले सामने आए और बताया गया कि तीन मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की तादाद  99 है।
CM योगी ने अधिकारियों से कहा है कि प्रक्रिया को मजबूती और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए ग्रामीण इलाकों में शिफ्टवार टीकाकरण करें। ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाना आवश्यक है। इसके लिए अंतर-विभागीय समन्वय किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, गांवों में स्वास्थ्य विभाग को शिफ्ट के मुताबिक, टीकाकरण करना चाहिए और इसे तेजी से करना चाहिए। स्कूलों और कॉलेजों को दूरस्थ इलाकों में व्यापक कवरेज के लिए वैक्सीनेशन सेंटर के तौर पर दोगुना किया जाना चाहिए।
तकरीबन 69 फीसदी पात्र वयस्क आबादी को अब तक कोरोना टीके की पहली डोज  मिल चुकी है।
 योगी सरकार ने दावा किया कि प्रदेश में निरंतर 90 दिनों से ताजा कोविड मामलों की संख्या 50 अंक से कम है।
Previous articleदेश में कोरोना संक्रमण के 10,229 नए मरीज, 125 लोगों की गई जान !
Next articleराजीव गांधी हत्याकांड के आरोपी रविचंद्रन को तबियत बिगड़ने के चलते मिला 30 दिन का अवकाश !