मध्य प्रदेश में टीकाकरण का आंकड़ा 8 करोड़ तक पहुंचा !
भोपाल । एमपी में कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई लड़ी जा रही है, इस लड़ाई को जीतने का बड़ा हथियार टीकाकरण को माना गया है। प्रदेश में अब तक टीकाकरण का आंकड़ा 8 करोड़ पहुॅच गया है।
प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान में नागरिकों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। शनिवार को राज्य में कोविड-19 वैक्सीन लगाने का आकंड़ा 8 करोड़ के पार पहुँच गया है। अगले महीने में लक्षित समूह को वैक्सीन की दोनों खुराक लगाने का कार्य पूर्ण कर लेंगे।
प्रदेश में करीब साढ़े पांच करोड़ लोग टीकाकरण के पात्र है, इनमें से इसमें से 5 करोड़ छह लाख नौ हजार 455 को टीका की प्रथम खुराक और देा करोड़ 94 लाख 27 हजार 864 नागरिकों को दोनों खुराक लग चुकी हैं। इस प्रकार कुल 8 करोड़ 37 हजार 319 पात्र नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुका है।
सीएम चौहान ने कहा कि हमने यह तय किया है कि दिसम्बर महीने के आखिरी तक राज्य के सभी पात्र नागरिकों को वैक्सीन की दोनों खुराक लगाकर सुरक्षा कवच प्रदान किया जाए। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश में वैक्सीनेशन कम्पैन की सीरीज चलाई जा रही है।
CM चौहान ने कहा कि प्रदेशवासियों को कोरोना से बचाने के लिए 100 फीसदी पात्र आबादी को आगामी महीने तक वैक्सीन की दोनों खुराक लगाना हमारा मुख्य लक्ष्य है।