Vande Bharat Express: पीएम मोदी आज देश की 5वीं वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए इसका रूट और समय सारणी

भारत को आज पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है, जो वाया बेंगलुरु चेन्नई से मैसुरु के लिए जाएगी. यह साउथ इंडिया की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. यह ट्रेन लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को ग्रीन सिग्नलदिखाकर रवाना करेंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आज कर्नाटक यात्रा पर हैं और आज वे यहां कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करेंगे.

इंडियन रेलवे ने दक्षिण भारत के लिए चलने वाली इस ट्रेन की समय सारणी (Chennai Mysuru Vande Bharat Time Table) भी जारी कर दिया है.

तमिलनाडु की राजधानीचेन्नई से मैसुरु ट्रेन नंबर 20607 चेन्नई रेलवे स्टेशन से 5 बजकर 50 मिनट पर चलेगी। यह ट्रेन 10.20 मिनट पर बेंगलुरु सिटी जंक्शन पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के विश्राम के बाद 10 बजकर 25 मिनट पर रवाना हो जाएगी। इसके पश्चात 12 बजकर 20 मिनट पर मैसुरु पहुंचेगी। वापसी में मैसुरु से चेन्नई ट्रेन नंबर 20608 13 बजकर 05 मिनट पर मैसुरु से चलेगी। यह ट्रेन 14 बजकर 50 मिनट पर बेंगलुरु पहुंचेगी। 5 मिनट के हाल्ट के बाद 14:55 बजे यह बेंगलुरु से चलेगी। इसके पश्चात 19 बजकर 30 मिनट पर चेन्नई पहुंच जाएगी। इस ट्रेन के मात्र दो स्टॉपेज होंगे- बेंगलुरु और कटपड़ी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles