Vande Bharat Express: देश को मिली एक और बंदे भारत एक्सप्रेस , पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Vande Bharat Express: देश को मिली एक और बंदे भारत एक्सप्रेस , पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Vande Bharat Express: देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी 15 जनवरी सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्स्प्रेस को ग्रीन सिंगनल दिखाकर रवाना किया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्सव के इस माहौल में आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को शानदार उपहार मिल रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस एक तरह से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की साझा संस्कृति और साझा विरासत को जोड़ती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज आर्मी डे भी है। हर भारतीय को आर्मी पर गर्व है। राष्ट्र और उसकी सीमाओं की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना का योगदान, इसकी वीरता अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन नए भारत के संकल्पों और क्षमता की प्रतीक है। ये उस भारत का प्रतीक है जो तेजी से बदलाव की राह पर चल पड़ा है, भारत जो अपने सपनों और आकांक्षाओं के लिए बेचैन है; भारत जो अपने लक्ष्य को तेजी से हासिल करना चाहता है।

पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस उस भारत का प्रतीक है जो हर चीज का सर्वश्रेष्ठ चाहता है। यह उस भारत का प्रतीक है जो अपने सभी नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देना चाहता है। यह उस भारत का प्रतीक है जो औपनिवेशिक मानसिकता से निकलकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।

 

Previous articlePakistan Inflation: भूखे पेट सो रहा पाकिस्तान, पड़ रहे खाने के लाले, आटे के लिए लोगों में भगदड़
Next articleArmy Day पर आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे बोले- जम्मू और पंजाब में पाक को ऐसे दिया जा रहा मुंहतोड़ जवाब