varanasi encounter news: वाराणसी में बीते दिनों रोहनिया इलाके में दरोगा को गोली मारकर पिस्टल लूटने वाले गैंगेस्टरों और कमिश्नरेट पुलिस के बीच सोमवार यानी आज तड़के बड़ागांव क्षेत्र में एनकाउंटर शुरू हो गया। रिंग रोड के समीप सुबह हुए एनकाउंटर में पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर फायरिंग हुई। मुठभेड़ में दो गैंगस्टर मारे गए हैं। जबकि तीसरा मौके से भागने में सफल रहा।
पुलिस ने दहशतगर्दों के पास से एक 9 MM पिस्टल और एक 32 बोर का पिस्टल, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और जरूरी दस्तावेज प्राप्त किए हैं। बदमाशों ने लक्सा थाने में तैनात दरोगा अजय कुमार पर कुछ दिन पूर्व ही आत्मघाती हमला कर उनकी पिस्टल लूट ली थी। इसके बाद से ही पुलिस को गैंगेस्टरों की तलाश थी।
अपराध शाखा और बड़ागांव पुलिस को लीड मिली कि बदमाश रिंग रोड के किनारे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी की। इस दौरान दहशतगर्दों ने टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जिसमें अपराध शाखा के आरक्षी शिव बाबू जख्मी हो गए। जवाबी कार्यवाही में दो गैंगस्टर को भी गोली लगी और वह जख्मी हो गए। बदमाशों को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां दोनों को मृत करार दिया गया।
According to the recent information received from the police, both the miscreants have been declared brought dead at the hospital.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 21, 2022