वाराणसीः डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 5 लोग घायल

लखनऊः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार देर रात एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से पं. दीनदयाल और कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल भेजा गया है. इस हादसे में पांच लोगों को गंभीर और 35 लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. घायलों का हाल जानने जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी भी अस्पताल पहुंचे.

जिलाधिकारी ने बताया कि घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था की गई है. साथ ही मामूली रूप से घायल लोगों के रहने व खाने का इंतजाम किया जा रहा है. उन्हें कोई समस्या न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, नेपाल के सुनसरी जिले के 46 लोग 12 दिनों के लिए भारत भ्रमण पर निकले थे. वे बोधगया से होकर काशी आ रहे थे. रात में करीब 10 बजे तेज रफ्तार बस मकबूल आलम रोड पर जिला जेल के सामने डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे की सूचना पर कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया.

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक, हादसे में बाइक सवार खजूरी निवासी राशिद व शहनवाज और नेपाल के बसी निवासी दीप नारायण, वारिस और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles