नई दिल्ली: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनाए जाने के बाद तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर पहुंचीं प्रियंका गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री डरा रहे हैं. वे जितना प्रताड़ित करेंगे हम उतनी मजबूती से उनका सामना करेंगे.
पीएम मोदी के ब्लॉग पर जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘जो सत्ता में होते हैं उन्हें दो गलतफहमी होती है. पहली ये कि वो आसानी से लोगों को गुमराह कर सकते हैं, दूसरी ये कि उन्हें लगता है जो उनके खिलाफ बोलते हैं वो उनसे डरते हैं. हम उनसे डरते नहीं. वे जितना ज्यादा प्रताड़ित करेंगे, हम उतनी हिम्मत से उनका सामना करेंगे. वे जितना ज्यादा डराएंगे हम उतनी जोर से उनसे लड़ेंगे.’
इलाहाबाद से काशी तक गंगा यात्रा कर रहीं प्रियंका ने मिर्जापुर में कहा कि पीएम मोदी को जनता को मूर्ख समझना बंद करना चाहिए. उनकी सरकार ने पिछले पांच सालों में तमाम संस्थानों को बर्बाद करने का काम किया है.
बता दें, पीएम मोदी ने बुधवार को एक ब्लॉग के जरिए कांग्रेस और विपक्षी दलों के वंशवाद पर तीखा हमला बोला. उन्होंने लिखा, ‘वंशवाद की राजनीति से सबसे अधिक नुकसान संस्थाओं को हुआ है. प्रेस से लेकर पार्लियामेंट तक. सोल्जर्स से लेकर फ्री स्पीच तक. कॉन्स्टिट्यूशन से लेकर कोर्ट तक. कुछ भी नहीं छोड़ा. कुछ विचार साझा कर रहा हूं…’