पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने के लिए नेताओं का लगा तांता

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो)

16 अगस्त, नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नाजुक हालत की खबर मिलने के बाद से सभी पार्टियों के नेता उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी भी आज उनसे मिलने जाने वाले हैं.

बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी अटल बिहारी वाजपेयी का ब्यौरा लेने एम्स गए थे. इनके अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार देर रात को अटल का हाल-चाल जानने एम्स गए थे.

बता दें की काफी समय से स्वास्थ खराब होने के कारण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती हैं और बुधवार से उनके लाइफ स्पोर्ट सिस्टम पर होने की जानकारी मिल रही है. एम्स भी लगातार उनके स्वास्थ से जुड़ी हर जानकारी को साझा कर रहा है.

Previous articleशिवपुरी के झरने में फंसे 45 को सुरक्षित निकाला गया, 6 लापता
Next articleतीन दिनों की अस्थाई रोक के बाद अमरनाथ यात्रा शुरू, 548 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना