दिग्गज गेंदबाज शमी को नही मिला टीम में स्थान ,पूर्व क्रिकेटर बोले हैरान हूं

दिग्गज गेंदबाज शमी को नही मिला टीम में स्थान ,पूर्व क्रिकेटर बोले हैरान हूं
Asia Cup 2022: UAE में 27 अगस्त से एशिया कप का शुभारंभ होने जा रहा है. एशिया कप के लिए इस सफ्ताह के प्रारंभ में ही भारतीय टीम की घोषणा हुई थी . तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को एशिया कप के लिए टीम में स्थान नहीं दिया गया है. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की अनुपस्थिति के बावजूद शमी को भारतीय टीम में स्थान नहीं मिलने से कई पूर्व खिलाड़ी काफी हैरान हैं.
इंडिया के भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर भरोसा जताया है. यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के लिए जाने वाली इंडियन टीम के लिए शुरूआती खाका है. इससे स्पष्ट हो चुका है कि अब मोहम्मद शमी T20 क्रिकेट में टीम इंडिया के प्लान का हिस्सा नहीं हैं.
फॉलो द ब्लूज शो में भारत के पूर्व क्रिकेटर और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा, “अगर मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता, तो मेरी टीम में शमी सचमुच होते. मुझे लगता है कि मैं शमी को नजरअंदाज नहीं करता.”
मुहम्मद शमी ने इंडिया के लिए T20 तब से नहीं खेला है जब से बीते वर्ष यूनाइटेड अरब अमीरात में T20 वर्ल्ड कप के सुपर 10 चरण से बाहर हो गए थे. उसके बाद, इंडिया ने बुमराह, हर्षल, भुवनेश्वर, आवेश, अर्शदीप, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और शार्दुल ठाकुर को टी20 (पंड्या समेत) में तेज गेंदबाजी के रूप में अवसर दिया है.
Previous articleमहंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या में आरोपी आनंद गिरि की जमानत पर सुनवाई आज
Next articleSri Lanka Crisis: 123 दिनों बाद समाप्त हुआ सरकार विरोधी प्रदर्शन, आंदोलन स्थल को खाली किया