दिग्गजों ने प्लेइंग इलेवन को लेकर उठाए सवाल , जब सहवाग ,गांगुली ,हरभजन ड्रॉप हो सकते हैं तो Virat Kohli क्यों नहीं ?

दिग्गजों ने प्लेइंग इलेवन को लेकर उठाए सवाल , जब सहवाग ,गांगुली ,हरभजन ड्रॉप हो सकते हैं तो Virat Kohli क्यों नहीं ?
India Tour of England: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का असंतोष जनक प्रदर्शन इंग्लैंड के विरुद्ध T20 श्रृंखला में भी देखने को मिला. रविवार यानी बीते कल  खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में विराट कोहली मात्र 11 रन ही बना सके. खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के भारतीय टीम में बने रहने पर प्रश्न खड़े हो रहे हैं. भूतपूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि जब सौरव गांगुली , वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन और जहीर खान जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता हैं तो विराट कोहली क्यों नहीं?

इंडियन टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को ड्रॉप करने की सलाह दी है. प्रसाद ने कहा, ”ऐसा टाइम आता है जब फॉर्म आपका साथ नहीं देता. बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद आपको ड्रॉप करना पड़ता है. सौरव, सहवाग, युवराज, जहीर और भज्जी सबको फॉर्म में नहीं होने की वजह से ड्रॉप किया गया. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेला और मजबूत वापसी की.”

कोहली को मिला रोहित शर्मा का साथ

वेंकटेश प्रसाद ने आगे कहते हैं कि,, ”अब शायद तरीका बदल गया है. अब आउट ऑफ फॉर्म होने से फर्क नहीं पड़ रहा. यह आगे बढ़ने की राह नहीं है. इंडिया में बहुत प्रतिभा है. आप केवल अपने नाम पर नहीं खेल सकते हैं. अनिल कुंबले भारत के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं. लेकिन टीम के लिए उन्हें भी बाहर बैठना पड़ता था.”
Previous articleरक्षा मंत्री की अध्यक्षता में आज होगी रक्षा मंत्रालय की परामर्श समिति की बैठक
Next articleजोधपुर सीआरपीएफ सेंटर में परिवार को बंधक बना के जवान ने की अंधाधुंध फायरिंग , छुट्टी नही मिलने से था परेशान