छावनी में तब्दील हुई अयोध्या, 70 हजार जवान तैनात

राम मंदिर निर्माण मुद्दे को लेकर एक बार फिर अयोध्या में माहौल गर्म होता हुआ नजर आ रहा है. हजारों की संख्या में शिवसैनिकों का जत्था रेल और हवाई रास्तों से अयोध्या पहुंच चुका है. वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी शनिवार को अयोध्या पहुंच गए हैं ऐसे में रविवार को अयोध्या में होने वाली धर्म संसद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पूरी अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

15 हजार लोग पहुंचे अयोध्या

महाराष्ट्र के ठाणे से रवाना हुआ शिवसैनिकों का पहला जत्था देर रात अयोध्या पहुंचा. मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र से अब तक लगभग 15 हजार लोग अलग-अलग तरीकों से अयोध्या पहुंच चुके हैं. इस समय राम की नगरी जय श्री राम के नारों से गूंज रही है.

विशेष ट्रेनों का किया गया इंतजाम

महाराष्ट्र के नासिक और पुणे इलाके से शिव सैनिकों को लाने के लिए विशेष रूप से ट्रेनों का इंतजाम किया गया. महाराष्ट्र से अयोध्या आने के लिए शिवसेना ने पूरी की पूरी ट्रेन ही बुक कराई हुई थी. जहां पहली ट्रेन देर रात अयोध्या पहुंची तो वहीं दूसरी शनिवार सुबह. ऐसे में अयोध्या में विहिप और शिवसेना के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग रहा है, जिसके चलते यहां माहौल गर्माता हुआ नजर आ रहा है.

सुरक्षा बेहद कड़ी

शिवसैनिकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए हैं. जहां कई जगहों पर पीएसी तैनात की गई है, तो वहीं हर संवेदनशील जगहों पर लोकल पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं.

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), यूपी प्रोविंशियल आर्म्ड कॉन्सटाबुलरी (PAC) और पुलिस बल को भारी संख्या में तैनात किया गया है. वहीं राम जन्मभूमि पुलिस स्टेशन और अयोध्या पुलिस स्टेशन पर रेलवे पुलिस नजर बनाए हुए हैं. साथ ही ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. वहीं अयोध्या की स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए 4 आईपीएस अफसर को लखनऊ से अयोध्या भेजा गया है.

रविवार को धर्म संसद, उद्धव पहुंचें अयोध्या

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने राम मंदिर के निर्माण के लिए अयोध्या में रविवार को धर्म संसद बुलाई है, जिसकी तैयारियां कई दिनों से चल रही थी. वहीं विहिप ने संभावना जताई है कि ये विशाल धर्म सभा होगी, जिसमें 1 लाख से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे. वहीं शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी दो दिवसीय यात्रा पर अयोध्या पहुंचने वाले हैं.

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत के मुताबिक, आज उद्धव कलश पूजन के बाद शाम की आरती में भी शामिल होंगे और फिर कल सुबह रामलला के दर्शन करने के लिए राम जन्मभूमि जाएंगे. ऐसे में उद्धव ठाकरे की कोशिश राम मंदिर निर्माण पर बीजेपी को पीछे धकेलते हुए इस मुद्दे पर अपना वर्चस्व कायम करने की है.

Previous articleपीएम मोदी का कांग्रेस पर करारा वार, मुझ पर हमले में नाकाम तो मेरी मां को दे रहे हैं गाली
Next articleराम मंदिर बनवाकर अपने गुरु का सपना पूरा करेंगे योगी ?