आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन हर किसी को चाहिए लेकिन उनकी मेम्बरशिप फी इतनी अधिक होती है कि लोग इसे खरीदना नहीं चाहते हैं. ऐसे में, कुछ समय से टेलीकॉम कंपनियों ने लोगों के लिए ऐसे रिचार्ज प्लान बनाने शुरू कर दिए हैं जिसमें ग्राहकों को ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिल सके. हाल ही में, प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी, वोडाफोन आइडिया (Vi) ने दो नये प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं जिनमें ग्राहकों को बाकी फायदों के साथ डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. आइए इन प्लान्स और इसके फायदों के बारे में जान लेते हैं..
क्या है ? 701 रुपये वाला Vi का प्लान
वोडाफ़ोन आइडिया ने इस नये प्रीपेड प्लान में अपने ग्राहकों को हरदिन का 3GB डाटा, प्रत्येक दिन के लिए 100 एसएमएस, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डिज्नी+हॉटस्टार का मोबाइल सब्स्क्रिप्शन दे रहा है. इसके अतिरिक्त यूजर्स को वीकेंड डाटा रोलोवर की सुविधा, वी मूवीज एण्ड टीवी का फ्री एक्सेस, वी की बिंज ऑल नाइट का फीचर और 32GB एक्स्ट्रा डाटा भी दे रहा है . इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की होगी| |
क्या है ? 901 रुपये वाला Vi का प्लान
Vi के 84 दिन की अवधि वाले इस प्लान में भी यूजर्स को हररोज 3GB इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रत्येक दिन की सुविधा और डिज्नी+हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इसके अतिरिक्त ग्राहक को वीकेंड डाटा रोलओवर की सुविधा, वी मूवी एंड टीवी का फ्री एक्सेस, वी की बिंज ऑल नाइट का फीचर और 48 GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा|