नई दिल्ली: वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को सरकार ने अगला नौसेनाध्यक्ष चुना है. वह मौजूदा नौसेनाध्यक्ष वाइस एडमिरल सुनील लांबा का स्थान लेंगे. रक्षा मंत्रालय की तरफ से शनिवार को दी गयी जानकारी के अनुसार पूर्वी नौसेना कमान के प्रभारी वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त गया है.
बता दें, भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा 31 मई 2019 को रिटायर हो रहे है. वाइस एडमिरल करमबीर सिंह, भारतीय नौसेना के पूर्वी नौसेना कमान के वर्तमान फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हैं, जिसका इन्होंने 31 अक्टूबर 2017 को पदभार ग्रहण किया था. हरीश बिष्ट के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने यह पद ग्रहण किया.
39 साल से दे रहे हैं नौसेना को सेवाएं
वाइस एडमिरल करमबीर सिंह ने 31 मई 2016 को वाइस चीफ नेवी का पदभार संभाला था. सिंह नेशनल डिफेंस अकेडमी, खडकवासला के छात्र रहे हैं। उन्होंने 1980 में नौसेना को ज्वाइन किया। 1982 में हेलिकॉप्टर पायलट बने. उन्हें एचएएल चेतक और कामोव का-25 हेलीकॉप्टरों को उड़ाने का व्यापक अनुभव है.
‘कर्मवीर’ हैं करमबीर सिंह, अब तक संभाल चुके हैं ये जिम्मेदारियां
उन्होंने आईसीजीएस चांद बीबी, आईएनएस विजयदुर्ग, आईएनएस राणा और आईएनएस दिल्ली सहित कई जहाजों की कमान संभाली है. उन्होंने पश्चिमी बेड़े के बेड़े संचालन अधिकारी के रूप में भी काम किया है. इसके अलावा चीफ ऑफ स्टाफ, पूर्वी नौसेना कमान, अंडमान और निकोबार कमान और फ्लैग ऑफिसर महाराष्ट्र व गुजरात क्षेत्र नथा नौसेना मुख्यालय में संयुक्त निदेशक नौसेना वायु कर्मचारी, नेवल एयर स्टेशन, मुंबई के कैप्टन एयर और ऑफिसर-चार्ज रहे हैं.
परमवीर विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित
37 वर्षों से अधिक के अपने करियर के दौरान उन्हें उनकी सेवा के लिए अति विशिष्ट सेवा पदक और परम विशिष्ट सेवा पदक (2018) से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा उन्हे ऑपरेशन पराक्रम मेडल व सैन्य सेवा मेडल से भी नवाजा गया है.