Vice President Election: इलेक्शन कमीशन ने धनखड़ के निर्वाचन का प्रमाण पत्र किया जारी,528 वोटों से मिली थी जीत

इलेक्शन कमीशन ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में विजय प्राप्त करने वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रत्याशी जगदीप धनखड़ के निर्वाचन संबंधी प्रमाणपत्र जारी कर दिया है।  चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त(EC) अनूप चंद्र पांडेय ने इस प्रमाण पत्र पर संयुक्त रूप से अपने हस्ताक्षर किए। इसके बाद यह प्रमाण पत्र केंद्रीय गृह सचिव को भेजा जाएगा, जो इसे देश के 14वें उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में पढ़ेंगे।

528 मतों के साथ जीते थे धनकड़

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) के कैंडिडेट जगदीप धनखड़ भारत  के अगले उपराष्ट्रपति होंगे। उन्होंने अपनी विपक्षी प्रत्याशी  मार्गरेट अल्वा को चुनाव में शिकस्त दी  है। जगदीप  11 अगस्त को शपथ ग्रहण करेंगे । उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह हुए  मतदान में राज्यसभा और लोकसभा के कुल 725 सांसदों ने वोटिंग की थी। त्रिमूल कांग्रेस ने पहले ही पहले ही घोषणा कर दी थी कि उनके सांसद मतदान नहीं करेंगे। इस तरह से कुल 725 सांसदों ने मतदान किया । 15 मत रद्द कर दिए गए। कुल 710 वैध मतों  में 528 वोट जगदीप धनखड़ को प्राप्त हुए , वहीं विपक्ष की कैंडिडेट मार्गरेट अल्वा को मात्र 182 मत प्राप्त हो सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles