उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू करेंगे Bengaluru Tech Summit 2021 2021 का शुभारम्भ !

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू करेंगे बेंगलुरु टेक समिट 2021 का शुभारम्भ !
बेंगलुरु: देश के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू बुधवार को बेंगलुरु टेक समिट 2021(Bengaluru Tech Summit 2021)के 24वें संस्करण का शुभारम्भ करेंगे।
इस्राइल के पीएम  नप्ताली बेनेट और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन इसमें वर्चुअल तरीके से शामिल होंगे। कार्यक्रम में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, CM बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहेंगे।
कर्नाटक के विज्ञान और प्रौद्योगिकी, उच्च शिक्षा और आईटी मंत्री एन. अश्वथ नारायण ने मंगलवार को तैयारियों का मुआयना करने के लिए कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित होने वाले टेक समिट के 24वें संस्करण में 30 से ज्यादा देशों की भागीदारी होगी।
उन्होंने कहा, पहली बार दक्षिण अफ्रीका, वियतनाम और UAE BTS में हिस्सा लेंगे। यह भी पहली बार है कि BTS और सिडनी डायलॉग के माध्यम से कर्नाटक और ऑस्ट्रेलिया की आपसी भागीदारी की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा, इसके हिस्से के रूप में, सिडनी डायलॉग सत्र उसी समय (17-19 नवंबर) आयोजित किया जाएगा। 18 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी सत्र को वर्चुअल तौर  से संबोधित करेंगे, जिसे BTS प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि इंडिया इनोवेटिव अलायंस और इंडिया यूएस टेक कॉन्क्लेव की पहल पहली बार प्रारम्भ की गई है।
नारायण ने कहा, नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए बेंगलुरु टेक समिट -2021 (Bengaluru Tech Summit 2021) ग्लोबल  नेताओं, भारतीय कॉर्पोरेट, आरएंडडी, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, डीपटेक, बायोटेक के स्टार्ट-अप्स और नीति निर्माताओं को मंच पर एक साथ लाएगा।
उन्होंने कहा कि 75 प्लस सम्मेलन सत्रों वाले इस कार्यक्रम में 300 प्लस वक्ताओं, 5,000 प्लस स्टार्ट-अप अटेंडीज, 300 प्लस प्रदर्शकों, 20,000 प्लस बिजनेस अटेंडीज और कुल मिलाकर पांच लाख तकनीकी उत्साही लोगों की भागीदारी देखे जाने की सम्भावना है।
बीटीएस में हिस्सा लेने वाले मुख्य वक्ताओं में किंड्रील के सीईओ मार्टिन श्रोएटर, विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक और अध्यक्ष प्रोफेसर क्लॉस श्वाब, भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ मुखर्जी, एप्पल इंक की उपाध्यक्ष प्रिया बालासुब्रमण्यम, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी, टेल्स्ट्रा के एग्जीक्यूटिव पार्टनर इकोसिस्टम गेवेन स्टैंडन, चेकप्वाइंट के सीईओ गिल श्वेद आदि शामिल हैं।
भारतीय लेखक और स्तंभकार चेतन भगत 19 नवंबर को व्याख्यान देंगे।
Previous articleकनाडा में बाढ़ का कहर ,खाली करना पड़ा शहर !
Next articleएक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार Satyamev Jayate 2. में राजनेता के रूप में दिखेंगी !