पीएम की आज प्रतापगढ़ व बस्ती में विजय संकल्प रैली

पीएम

लखनऊ: लोकसभा के लिए यूपी में पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत झोंक रही है। पार्टी के सभी स्टार कम्पेनर शनिवार को यूपी में रहेंगे। यूपी भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार मई को प्रतापगढ़ व बस्ती विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी सुबह 9 बजे राजकीय इंटर कालेज प्रतापगढ़ में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।

इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज हथियागढ़, बस्ती में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। दूसरी ओर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 4 मई को अमेठी व फतेहपुर में रहेंगे। शाह दोपहर बाद 2 बजे अमेठी पहुंचेंगे। अमेठी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के समर्थन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोड-शो होगा। रोड-शो रामलीला मैदान अमेठी से प्रारम्भ होगा।

धोखा देने वालों को सबक सिखाएगी जनता: अखिलेश

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चार मई को प्रतापगढ़, फैजाबाद, कैसरगंज व मोहनलालगंज में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। श्री योगी पुलिस लाइन, प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विजय संकल्प रैली में साथ रहेंगे, जबकि दोपहर बाद एक बजे दरियाबाग,बाराबंकी में फैजाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री दोहपर बाद दो बजे रामलीला मैदान हुजूरपुर पयागपुर बहराइच में कैसरगंज लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ब्रजभूषण शरण सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे तथा अपराह्न तीन बजे गांधी इंटर कालेज का मैदान, सिधौली सीतापुर में मोहनलालगंज लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Previous articleधोखा देने वालों को सबक सिखाएगी जनता: अखिलेश
Next articleकांग्रेस सिर्फ अमेठी में लगा रही है पूरा जोर, रायबरेली में सोनिया की रिकार्ड जीत का दावा