लखनऊ: बलिया गोलीकांड (Ballia Firing) में बयानबाजी को लेकर यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने जिस बीजेपी विधायक को फटकार लगाई थी, अब उसी पर फूल बरसाते नजर आए हैं। बलिया के एक मंदिर में पूजा कार्यक्रम के दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने विधायक सुरेंद्र सिंह (MLA Surendra Singh) के साथ एक मंच पर दिखे। इतना ही नहीं स्वतंत्रदेव सिंह ने बीजेपी विधायक पर फूल बरसाए तो सुरेंद्र सिंह ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन भी किया। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
पहले नोटिस, अब पुष्पवर्षा
बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह का खुलकर समर्थन करने पर बीजेपी हाईकमान ने विधायक सुरेंद्र सिंह को चेतावनी दी थी। खुद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वतंत्र देव से फोन पर बात कर विधायक को मामले से दूर रहने को कहा था। जिसके बाद बीजेपी विधायक को कारण बताओ नोटिस भी जारी हुआ था।
यह भी पढ़ें: सस्पेंड हुए मुस्लिम सब-इंस्पेक्टर ने कटाई दाढ़ी, तब जाकर हुए बहाल
नोटिस के बाद भी नहीं बदला तेवर
पार्टी हाईकमान के गुस्से का विधायक पर कोई असर नहीं दिखा। कुछ दिन पहले ही बौरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने बगैर नाम लिए एकबार फिर आरोपी धीरेंद्र के लिए आवाज उठाई थी। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि विपत्ति काल में अपने भाई और कार्यकर्ताओं को छोड़ना महापाप होता है। इसलिए हमने अपने धर्म का निर्वहन किया है और करता रहूंगा। चाहे इसके लिए मुझे कोई भी कठिनाई का सामना करना पड़े, वो मुझे सहर्ष स्वीकार होगा।
आरोपी का बचाव कर रहे थे बीजेपी विधायक
गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (BJP MLA Surendra Singh) का नजदीकी है। घटना के बाद से ही विधायक लगातार आरोपी के बचाव में बयान दे रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने रोते हुए कहा था कि इंसाफ की लड़ाई में हम अकेले हैं। विधायक ने अपनी ही सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के अधिकारी हम लोगों की बात का भरोसा नहीं कर रहे हैं। जिस तरह पहले पक्ष की प्राथमिकी दर्ज की गई, वैसे ही दूसरे पक्ष की भी प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। प्रशासन ने अगर ऐसा नहीं किया तो मैं आमरण अनशन पर बैठूंगा, सत्याग्रह करूंगा और जीवन का अंत कर दूंगा।