VIDEO: असम में अवैध मदरसे पर फिर चला बुलडोजर, आतंकी लिंक सामने आने के बाद उठाया गया कदम

Assam News: असम के बोंगाईगांव जनपद के कबाईटरी भाग- 4 गांव में स्थित मरकजुल मा-आरिफ क्वारियाना मदरसा को ध्वस्त किया जा रहा है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन अलकायदा से संबंधित इमाम और मदरसा शिक्षकों समेत 37 लोगों को हिरासत में लेने के बाद असम सरकार द्वारा यह तीसरा मदरसा जमीदोज किया जा रहा है। सरकारी सूत्रों की माने तो , मदरसे को पूरी रात खाली करवा गया और छात्रों को दूसरे जगह पर भेज दिया गया। वहीं, पुलिस सूत्र ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान बैन कट्टरपंथी समूहों से जुड़े कई  दस्तावेज प्राप्त हुए हैं।

हालांकि, इस एक्शन की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक स्वप्नील डेका ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि मदरसे का ढांचा कमजोर और मानव निवास के लिए खतरनाक था और इसे PWD विनिर्देशों / IS मानदंडों के मुताबिक नहीं बनाया गया था। 

इससे पूर्व बारपेटा के मदरसे पर चला था बुलडोजर 

गौरतलब है कि इससे पूर्व असम के बारपेटा जनपद में अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के दो बांग्लादेशी सदस्यों को चार वर्ष तक शरण देने वाले एक मदरसे को जिला प्रशासन ने सोमवार को जमीदोज कर दिया। आतंकियों से लिंक के लिए मोहम्मद सुमन उर्फ इस्लाम को इस वर्ष जनवरी में अरेस्ट गया था जबकि दूसरे की तलाश चल रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles