Friday, April 4, 2025

Video: दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में हाई स्पीड कार ने तीन बच्चों को कुचला, एक की हालत नाजुक

delhi Gulabi Bagh Video: देश की राजधानी के गुलाबी बाग क्षेत्र में एक हाई स्पीड कार ने तीन बच्चों को रौंद दिया है, दो बच्चे मामूली रूप से घायल हुए हैं जबकि तीसरे की हालत नाजुक लेकिन स्थिर है। पुलिस ने कहा कि रविवार यानी आज उत्तरी दिल्ली के रूप नगर में एक हाई स्पीड कार की चपेट में आने से तीन बच्चे जख्मी हो गए।

पुलिस के अनुसार, तीनों बच्चे फुटपाथ पर खेल रहे थे, तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने तीनों बच्चों को टक्कर मार दी। चिकित्सकों ने पुलिस को बताया कि 10 और 4 वर्ष के दो बच्चे खतरे से बाहर हैं, जबकि 6 वर्षीय तीसरे बच्चे की हालत नाजुक है और उसे चिकिस्कों की कड़ी देख रेख में रखा गया है।

घटना का सीसीटीवी वीडियो अब  तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कार के चालक  ने रफ्तार तेज होने के कारण से गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और फुटपाथ पर खेल रहे तीन बच्चों को रौंद दिया। यह देख स्थानीय व आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और बच्चों को अस्पताल में दाखिल करवाया।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles