VIDEO: आंखो में आंसू लिए रोजर फेडरर ने टेनिस करियर को कहा अलविदा,राफेल नडाल भी हुए भावुक

स्विस लीजेंड रोजर फेडरर (Roger Federer) के प्रोफेसनल टेनिस करियर के लास्ट मैच के दौरान उनके सबसे पुराने और चिर विपक्षी राफेल नडाल (Rafael Nadal) भी अपने आंसू नहीं रोक पाए . लंदन में खेले जा रहे लेवर के फर्स्ट डे  नडाल के साथ डबल्स मैच खेलकर फेडरर ने टेनिस से विदा लिया. अपने बेहतरीन  करियर में 20 ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर चुके  फेडरर ने सेंटर कोर्ट पर नम आंखो के साथ अपना अंतिम टेनिस मुकाबला खेला.

टीम यूरोप की फेडरर और नडाल की जोड़ी को टीम वर्ल्ड के फ्रेंसिस टियाफो और जैक सॉक के विरुद्ध मैच  में 6-4, 6-7 (2/7), 9-11 से हार का सामना करना पड़ा.

मुकाबला समाप्त होने के बाद फेडरर ने नडाल को हग किया और भावुक होकर रो पड़े. साथ ही नडाल भी अपने आसुओं को नियंत्रित नहीं कर पाए . एक दूसरे के साथ बैठकर रोते हुए फेडरर और नडाल का वीडियो लेवर कप के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से साझा किया गया.

टेनिस कोर्ट में वर्षों से चिर प्रतिद्वंद्वी रहे फेडरर और नडाल कोर्ट के बाहर अच्छे मित्र हैं. फेडरर खुद चाहते थे कि वो अपना अंतिम मैच नडाल के साथ खेलें और इसके लिए उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान करने से पूर्व स्पेनिश प्लेयर से बात भी की थी.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles