Thursday, April 3, 2025

VIDEO : 1 गेंद पर जीत के लिए चाहिए थे 6 रन, बिना बॉल खेले जीत गए मैच

मुंबई: आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम की जीतते हुए आपने कई बार देखा और सुना होगा. लेकिन क्या ऐसा संभव है कि आखिरी गेंद पर छह रन की जरूरत हो और बल्लेबाज शॉट ना लगाए, तब भी टीम जीत जाए. आंध्र क्रिकेट क्लब के एक मैच में ऐसा कुछ हुआ, जो देखकर आप दंग रह जाएंगे. देसाई टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए छह रनों की जरूरत थी और उन्होंने ये मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के इस स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा

ट्विटर पर अमित नाम के यूजर ने इस क्रिकेट मैच का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में साफ़ में साफ़ देखा जा रहा है की आखिरी ओवर की अंतिम गेंद फेंकी जानी थी. बैटिंग वाली टीम को जीत के लिए महज 6 रनों की जरूरत थी. लेकिन जो हुआ इस मैच में सब देख के हैरान रह गए. गेंदबाज ने लगातार 6 गेंदें फेंकी जो सारी व्हाइट दे दिया और बैटिंग वाली टीम एक गेंद शेष रहते मैच जीत गई. देखिए वीडियो-

देसाई और जूनी डोमबिव्ली के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. 5 ओवर के इस मुकाबले में देसाई को 76 रन का टारगेट मिला था. 4.5 ओवर में देसाई 71 रन ही बना पाई थी. एक गेंद पर 6 रन चाहिए थे. लेकिन गेंदबाज ने लगातार 6 वाइड गेंद डालकर देसाई टीम को आसानी से जिता दिया. बल्लेबाज भी खड़े-खड़े देखता रह गया. गेंदबाजी टीम का कप्तान भी भड़क गया और गेंदबाज पर गुस्सा उतारने लगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles