Saturday, March 29, 2025

हनुमान की जाति, और विकास की बात न करना हार का कारण- बीजेपी सांसद

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के शुरुआती रुझानों के बाद राजनीतिक दलों के बयान आने शुरु हो गए हैं। बीजेपी सांसद संजय कांकड़ ने यूपी सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की तीन राज्यों  में हार की वजह हनुमान की जाति और विकास का मुद्दा छोड़ने का नतीजा है। योगी को  हिंदुत्व का मुद्दा छोड़ देना चाहिए।

बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के किए गए विकास के कार्यों का बखान कराना चाहिए. गलत मुद्दों को उठाने से बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ.

वहीं यूपी के बलिया जिले की बैरिया सीट से विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी को एससीएसटी एक्ट की वजह से नुकसान उटाना पड़ा. यूपी को सवर्ण जातियों की नाराजगी का सामना करना पड़ा है। जिसकी वजह से कांग्रेस को जीत मिली है।

सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कांग्रेस का समर्थन करने की घोषणा की है. रामगोपाल यादव ने कहा है कि एमपी में अगर सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को जरूरत पड़ी तो सपा कांग्रेस का साथ देगी। कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए राजस्थान में परवेक्षक भेज दिए हैं. जो मंगलवार को विधायक दल की बैठक करेंगे।

राजस्थान, छत्तीसगढ़, एमपी में बीजेपी को मिल रही कड़ी टक्कर के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि तीनों राज्यों में अभी परिणामों का  इंतजार करिए। परिणाम अभी बदलेंगे, रुझानों पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी। वहीं राजनाथ सिंह ने सवालों को टालते हुए कहा कि तेलंगाना में महागठबंधन को हार मिली है।

राजस्थान के रुझानों पर कांग्रेस नेता सचिन पायलेट ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी। अभी कुछ देर में परिणाम आने के बाद कांग्रेस को बहुमत मिलेगा। इस चुनाव में जनता ने बीजेपी को नकार दिया है।

रुझानों के बाद कांग्रेस खुश

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान समेत दूसरे राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत काम आई है। राहुल गांधी समेत सभी ने बहुत मेहनत की है। हम बीजेपी को हराकर बहुमत की सरकार बनाएंगे।
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि हमें भरोसा था की एमपी में कांग्रेस की सरकार बहुमत के साथ बनेगी। वहीं मुख्यमंत्री के सवाल को कमलनाथ ने टालते हुए कहा कि जैसा पार्टी का निर्णय होगा। जिसको पार्टी चाहेगी वही सीएम बनेगा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम पार्टी कार्यकर्ताओं बधाई देना चाहते हैं कि उनकी मेहनत कामयाब हुई. प्रदेश में जनता ने कांग्रेस के प्रत्याशियों को बड़ी जीत दिलाई है। कांग्रेस तीनों राज्यों में चुनाव जीतेगी.

बीएसपी निभा सकती है बड़ी भूमिका

वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चुनावों के परिणाम बताएंगे कौन जीता कौन हारा. राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव में सरकार बनाने में बसपा की बड़ी भूमिका हो सकती है. क्योंकि रुझानों के मुताबिक किसी को भी बहुमत मिलता दिख नहीं रहा है। गठबंधन के लिए अशोक गहलोत ने माया के साथ बातचीत और महागठबंधन की नए रिश्तों की भी बात सामने आ रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles