Uttarakhand News: विजय दिवस के मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने सैन्य परिवारों को उपहार दिया। साथ ही सैन्य परिवारों के मकान कर से संबंधित मसले पर भी अपना रुख साफ किया।
शुक्रवार यानी आज शहरभर में विजय दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनेक संगठनों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने सैन्य परिवारों को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सौगात दी।
Vijay Diwas is the day of celebration of indomitable courage, bravery & valor for our army… In 1971, over 93,000 Pakistani soldiers knelt before our brave soldiers, which was the biggest surrender not only of India but of the world after World War II: Uttarakhand CM PS Dhami pic.twitter.com/iVgjQ7YwGa
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 16, 2022
आयोजन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सैन्य परिवारों का हाउस टैक्स का जो मामला है उसका भी शीघ्र निपटारा किया जाएगा।