विजय माल्या के तेवर पड़े नरम, हर महीने 27 लाख रुपये घटाने को तैयार

लंदन: सरकारी बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या ने कर्जा उतारने के लिए अपनी शानो शौकत की जिंदगी छोड़ने की पेशकश की है. उसके वकील जोनाथन इसाक ने कहा कि माल्या अपने महीने के खर्चों में 29,500 पाउंड (26.78 लाख रुपए) की कटौती करने को तैयार है. ब्रिटेन की एक अदालत में यह जानकारी दी गई कि माल्या हर हफ्ते करीब 18,300 पाउंड (16.61 लाख रुपए) खर्च कर रहा है.

बता दें, भारतीय बैंकों को माल्या से करीब 1.145 अरब डॉलर पाउंड वसूलने हैं. ऐसे में बैंक इनमें से कुछ राशि को निकालने की कोशिश कर रहा है. दरअसल, माल्या को  एक हफ्ते में करीब 18,325.31 पाउंड (16,52,131 रुपये) की राशि खर्च करने की इजाजत दी गई है. जिसके चलते ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई और अब उसकी राशि को घटाकर 29,500 पाउंड (26,59,639 रुपये) मासिक करने की पेशकश की है.

हालांकि भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले 13 बैंकों के गठजोड़ ने इस पेशकश पर अभी सहमति नहीं जताई है. वह लंदन में विजय माल्या के ICICI बैंक में जमा 2,60,000 पाउंड (2,34,41,807 रुपये) की राशि चाहता है. वहीं बैंकों के साथ कानूनी लड़ाई में माल्या का प्रतिनिधित्व कर रहे डीडब्ल्यूएफ लॉ एलएलपी ने कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख अदालत निर्देशित खर्च की किसी भी सीमा को मानने को तैयार हैं.

आपको बता दें कि इस आदेश को भारतीय कर्ज वसूली न्यायाधिकरण की तरफ से दिया गया था जिसके खिलाफ विजय माल्या लड़ाई लड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन अदालत की क्वींस बेंच डिवीजन में मास्टर डेविड कुक ने मामले की सुनवाई की. इस दौरान माल्या की कानूनी टीम ने इस अंतरिम आदेश को खारिज किए जाने का आग्रह किया है. इस मामले में फैसले की तारीख बढने की संभावना है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles